इन्टरनेट से पैसे कमाना रोमांचक होने के साथ- साथ, बहुत पेचीदा भी है।
हालांकि कि कुछ साइट से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, उन्हीं में से है valuedopnions, जिसके बारे में मैंने कल एक पोस्ट डाला था, लेकिन वह ज्यादा informative नहीं, बस जानकारी के लिए था।
लेकिन आज के इस पोस्ट में valuedopinions से जुड़े बहुत से जानकारी आपको देने जा रहा हूं, जिसके आधार पर आप खुद से डिसाइड कर पाएंगे कि इस साइट पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है या नहीं।
सबसे पहले ये बात बता दूं, इस साइट से मैंने एक साल में लगभग ₹10,000 कमाया है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए करता हूं।
एक बार इसी साइट से मैंने एक महीने में ही ₹2000 कमाया था और कोई महीना ऐसा भी आया जब इससे कुछ नहीं कमा सका।
तो इसके पीछे रीजन क्या है?
जवाब बहुत साधारण है, जिस महीने ₹2000 कमाया, उस महीने ज्यादातर समय उसी में लगा रहा, किसी काम से पीछा छूटते है, पहले इस साइट को चेक करता था कि कोई नया सर्वे तो नहीं दिया है। वैसे भी सोशल मीडिया चलाना को पसंद नहीं, जब तक कोई जरूरी नहीं पड़ जाए।
और जिस महीने इक चवन्नी तक नहीं कमाया, उस महीने इसे खोलना भी मुनासिब नहीं समझा। मतलब कहीं और व्यस्त हो गया।
जाहिर है अगर आप किसी काम में सक्सेस होना चाहते है, तो उस काम में ज्यादा ध्यान देना होगा किसी और काम के तुलना में, वहीं रुल इस साइट पर भी लागू होता है।
तो सभी प्रवचन को साइड रखकर, इसके बारे में जानते है।
Valuedopinions एक पैड सर्वे साइट है, जिसे ग्रेट ब्रिटेन के DYNATA GLOBAL UK LIMITED चलाती है। यह 2004 से काम कर रहे है और इसके अब तक 3 मिलियन सब्सक्राइबर है।
इस साइट से आप दो तरह के कमाई कर सकते है: पहला सर्वे करके और दूसरा एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए।
जहां तक बात सर्वे का है, वह तो ठीक है, पर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिए और आपके उस साइट या ब्लॉग में अच्छी खासी संख्या में विजिटर्स भी होना चाहिए, तभी आप इस काम के लिए approve, हो पाएंगे।
Table of Contents
Registration
सबसे पहले तो आपको इसके साइट को विजिट करना होगा और उसके बाद आपको Join now बटन पर क्लिक करना होगा। इसपर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिस पर आपको कुछ इंफॉर्मेशन फिल करने होंगे।
इस पेज पर सभी फील्ड जरूरी है, इसे ध्यान से भरना है और इसके बाद जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके मेल इनबॉक्स में ईमेल कन्फर्मेशन मेल जाएगा, उस पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा।
नोट: एक बार में एक ही अकाउंट बनाए।
Profiles
रजिस्ट्रेशन पेज पूरा करने के बाद अब आपको प्रोफाइल्स से जुड़े इंफॉर्मेशन को भरना होगा, जिस में तकरीबन आधा घंटा से लेकर एक घंटा तक लग सकता है।
इस पेज को बहुत ध्यान से भरना है, केवल उसी इंफॉर्मेशन को भरे जो सही हो या आप के जानकारी में हो।
इसे तब तक भरना है, जब तक प्रोफाइल्स पेज 100% कंप्लीट ना दिखाई दे।
अक्सर कई दिनों पर प्रोफाइल्स पेज में कुछ नया अपडेट आते रहता है, इसे अपडेट करते रहना चाहिए जैसे नौकरी, सैलरी, शादी के बारे में।
इसकी 100% पूरा नहीं करने पर सर्वे स्टार्ट तो होगा पर बीच में ही बंद हो सकता है।
Survey
सर्वे आने पर उसे तुरंत स्टार्ट करे और ध्यान से सभी इंफॉर्मेशन लास्ट तक भरे। यह बहुत छोटा भी होता है और लम्बा भी। यहां आपको परेशान होने कोई जरूरत नहीं है।
- अगर एक बार में एक से ज्यादा सर्वे दिखा रहा है, तो सभी को एक साथ स्टार्ट ना करे। एक बार में एक ही सर्वे खोले और उसे पूरा करे।
- दो सर्वे अगर आपके दशबोर्ड में दिखा रहा है, जिसमें पहला ₹100 और दूसरा ₹30 कभी, तो हमेशा ₹30 सर्वे स्टार्ट करे। क्योंकि इसमें क्वालिफाई होने के चांस बहुत ज्यादा होते है।
- अगर सर्वे दिखा रहा है, पर स्टार्ट नहीं हो रहा है, तो हिस्ट्री पेज को पूरा क्लियर करे और बाद इस साइट पर लॉगिन करके सर्वे स्टार्ट करे, अमूमन सर्वे स्टार्ट हो जाता है।
- हिस्ट्री क्लियर करने के बाद भी स्टार्ट ना हो, तो हो सकता है सर्वे अभी खुद स्टार्ट नहीं है, कुछ देर वेट करे जैसे अभी 11:34 AM हो रहा है, तो इसे दोबारा 12:00 AM में स्टार्ट करें।
- रविवार को सर्वे नहीं दिखाता है या बहुत कम दिखाता है, बाकि दिन ठीक है, अगर कई दिनों तक सर्वे नहीं आ रहा है या स्टार्ट नहीं हो रहा है, तो HELP पेज पर जाकर शिकायत कर सकते है, जिस पेज का स्क्रीनशॉट नीचे दिया जा रहा है।
बस यहां आपको अपना Subject menu से सब्जेक्ट चुनना है कि आखिर आपको समस्या कहां आ रहा है और नीचे वाले Message बॉक्स में अपने प्रॉब्लम के बारे में डिटेल्स से लिखना है।
अगले 24 या 48 घंटा बाद रिप्लाई मिलेगा आखिर समस्या कहां है।
Payment
अब बात आती है पेमेंट के बारे में और इसके कुछ लिमिटेशन भी है। यहां ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है कि आप डायरेक्ट अपने पेमेंट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सके।
इसके लिए आपको किसी और सोर्स के इस्तेमाल करना होगा।
Amazon Pay: ₹500
Flipkart: ₹500
Charity: ₹400
अगर आप इस साइट से कमाए पैसों का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, बैंक ट्रांसफर के लिए करना चाहते है, तो हमेशा अमेज़न पे को है चुने।
वैसे रिचार्ज तो अमेज़न पे से ऐसे ही हो जाएगा, बस बैंक ट्रांसफर करने के लिए KYC (Know your customer) को कंप्लीट करना होगा और इसके लिए अमेज़न के एंड्रॉयड एप्प को अपने फोन में इंस्टॉल करे और अपने घर आने इसके डिलीवरी बॉय को आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखा सकते है।
Last Points
तो ये था valuedopinions से जुड़ा पोस्ट, इसमें आप जान गए होंगे कि कैसे रजिस्ट्रेशन, सर्वे, पेमेंट विड्रॉ करते है।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए या किसी तरह के सजेशन के लिए मुझे पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स में इनफॉर्म करे या ईमेल में मेल भेज सकते है।
लास्ट में पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।