अगर आपने इंटरनेट का इस्तेमाल किया होगा, तो आपको पता ही होगा कि इंटरनेट से कमाई भी किया जा सकता है, बिना फिजिकल कस्टमर्स के।
इसके कुछ उदाहरण यूट्यूब, टिक-टोक और बाकि तरह के ऐप्स।
लेकिन क्या आपको पता है, कि आप यूजर के सवालों के जवाब देकर भी ऑनलाइन कमाई कर सकते है।
लेकिन यहां मैं किसी तरह के ट्यूशन साइट के बारे में बात नहीं कर रहा हूँ , बल्कि Q&A साईट के बारे में बात कर रहा हूँ।
Table of Contents
Q&A साइट क्या होता है
दरअसल यह जवाब/सवाल करने वाला साइट है, जहाँ पर कोई भी यूजर विजिट करके किसी सवाल का जवाब दे सकता है या सवाल कर सकता है।
लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि सवाल तो कोई भी पूछ सकता है, पर जवाब देने के लिए आपके पास कुछ रिक्वायरमेंट होना चाहिए।
- किसी विशेष फील्ड से संबंधित आपके पास अच्छा जानकारी होना चाहिए।
- आपके खुद का स्कूल/कॉलेज डिग्री भी होना चाहिए, संबंधित फील्ड्स से है, तो अच्छा है, वरना ऐसे भी चलेगा।
- इसके अलावा आपके कहीं किसी सरकारी या रजिस्टर्ड कंपनी में काम करने का भी अनुभव होना चाहिए, जो आपको एक्सपीरिंस सर्टिफिकेट भी देगा।
- आपके पास डेबिट/क्रेडिट/पेपाल भी होना चाहिए, पेमेंट लेने और देने के वास्ते।
Q&A साईट का जरूरत
हो सकता है आपके मन में सवाल उठ रहा होगा, कि जब हमारे पास गूगल या बिंग जैसा साइट पहले से ही मौजूद है, जिसपर कभी भी किसी भी सवाल का जवाब खोज सकते है।
इसके अलावा कोरा जैसे साइट पर भी दिनभर लोग सवाल-जवाब करते रहते है, तो फिर इस तरह के साइट कि क्या जरूरत है।
पर जरूरत है। माना कि गूगल से आप सभी सवाल के जवाब जान सकते है, पर सभी खोज नहीं सकते है। Quora पर तो कोई भी सवाल-जवाब कर सकता है, पर एक एक्सपर्ट का साथ अलग ही होता है।
एक अच्छा एक्सपर्ट आपके सवालों का एकदम परफेक्ट जानकारी देने में सक्षम होता है क्योंकि उसके पास संबंधित सब्जेक्ट का अच्छा अनुभव होता है।
तो चलिए कुछ इस तरह के वेलिड साइटों से आपको रू-ब-रू कराते है।
JustAnswer

तो यह साइट बहुत फेमस है। इस साइट के अनुसार अब तक यहां आपको 12K एक्सपर्ट, 4 भाषा (जापानी, स्पेनिश, ब्रिटिश अंग्रेजी, जर्मनी), 700 कैटेगरी क्वेश्चन, 196 कंट्री करेंसी उपलब्ध है।
इस साइट को सबसे पहले 1 नवंबर, 2003 में ExpertAsk नाम से लॉन्च किया गया था Andy Kurtzig (संस्थापक और वर्तमान सीईओ) के द्वारा और इसके बाद 2004 में इसका नाम बदलकर JustAnswer कर दिया गया, इसके साथ ही इसका हेडक्वार्टर Sans Fransisco में बनाया गया।
तो यह साइट कैसे काम करता है?
इसमें किसी तरह का सवाल-जवाब करने के लिए साइन अप करना होता है।
अगर आप इस साइट में किसी सवाल का जवाब के लिए आते है, तो अकाउंट रजिस्टर करने के बाद हर महीने $28 देने पड़ते है और 7 दिन के ट्रायल के लिए $5 देने पड़ते है, जो आप अपने क्रेडिट कार्ड या पेपाल से से सकते है।
लेकिन अगर इस साइट में आप एक्सपर्ट बनना चाहते है, तो आपको अपना क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरिएंस 10 साल का देना होगा और अप्रूव होने के बाद ही इससे कमाई कर सकते है।
Clarity

क्लैरिटी भी Just Answer का अच्छा विकल्प है। इसमें सवाल पूछने के लिए किसी तरह का महीना वाला प्लान नहीं लेना पड़ता है, बल्कि एक्सपर्ट का अपना मिनट/घंटा वाला रेट होता है फ्रीलांसर साइट के तरह और उसी आधार पर पेमेंट देना होता है।
इस कंपनी को 2012 में लॉन्च किया गया था, चैटिंग के अलावा भी एक्सपर्ट से फोन कॉल के जरिए भी कॉन्टेक्ट कर सकते है।
पेमेंट के लिए आप क्रेडिट कार्ड या पेपाल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Conclusion
इसके अलावा और भी साइट है, पर उसके बारे में पता नहीं है, पर मैं खोजता रहूंगा और उसे इस पोस्ट में अपडेट भी।
इसके अलावा किसी भी साइट में रजिस्टर करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी का पता लगा ले, नहीं तो आप ठगे जा सकते है।
अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया है, तो कृपया इसे अपने सोशल साइट में ज़रूर शेयर करे।
खैर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए ध्यन्याद।
मुझे हमेशा से लिखना और पढ़ना पसंद है और इसी वजह से इस ब्लॉग को बनाया है। यहाँ पर मैं ब्लॉगिंग और मनी मेकिंग जैसे टॉपिक पर लगातार बेहतरीन पोस्ट लिखता हूं।